मेरठ के पुलिस थानों में सुभारती एनएसएस स्वयंसेवक एक माह करेंगे ड्यूटी
छात्र-पुलिस अनुभवात्मक शिक्षा छात्रों के कौशल विकास में सहायक
अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ.स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के 50 से भी अधिक एनएसएस स्वयंसेवक "छात्र पुलिस प्रयोगात्मक शिक्षा (एसपीईएल) (Student Police Experimental Learning) कार्यक्रम के तहत मेरठ के विभिन्न थानों में पुलिसिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की यह एक अनोखी पहल है, जो राज्य पुलिस विभागों के सहयोग से चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और समुदाय, विशेष रूप से युवाओं के बीच एक पुल बनाना है, जिससे परस्पर समझ, सहानुभूति और सहयोग को बढ़ावा मिले।
एन एसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रोफे. (डॉ) सुभाष चंद्र थलेडी ने बताया कि छात्र-पुलिस प्रयोगात्मक शिक्षा कार्यक्रम में भाग लेकर, एनएसएस स्वयंसेवक अपने समुदायों में सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और साथ ही मूल्यवान अनुभव और कौशल प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक माह के इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक प्रत्येक दिन 4 घंटे पुलिस के साथ काम करेंगे और अनुभव प्राप्त करेंगे। सुभारती के एनएसएस स्वयंसेवक मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा, जानी, टीपीनगर और परतापुर पुलिस थानों में तैनात किए गए हैं।
एनएसएस वालंटियर्स अपने इस नए अनुभव से अत्यंत रोमांचित हैं। स्वयंसेविका और बीएससी कृषि विज्ञान द्वितीय वर्ष की छात्रा सलोनी प्रिया ने बताया कि आज पहले दिन उन्हें पुलिस के साथ काम करते हुए बहुत अच्छा लगा। सलोनी इस काम से बहुत खुश है। वहीं छात्र अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमको पुलिस थाने में काम कर बहुत अनुभव मिल रहा है। वे आगनगुकों की मदद भी कर रहे हैं और पुलिस की प्रक्रिया को समझ रहे हैं।
विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई-4 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशाल कुमार को इस कार्यक्रम का नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment