Breaking

Your Ads Here

Monday, December 16, 2024

दिगंबर जैन मंदिर कमला नगर में हुआ आचार्य श्री ज्ञेय सागर महाराज एवं मुनि श्री नियोग सागर महाराज का मंगल प्रवेश

 
शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ. दिगंबर जैन मंदिर कमला नगर में आचार्य श्री ज्ञेय सागर महाराज एवं मुनि श्री नियोग सागर महाराज का मंगल प्रवेश हुआ, महाराज श्री दिगंबर जैन मंदिर न्यूमानसरोवर से कमला नगर मंदिर पहुंचे। जहाँ पर महिलाओं और पुरुषों ने उनका आरती तथा पाद प्रक्षालन कर भव्य स्वागत किया। 

रास्ते मे भी जगह-जगह उनका भव्य स्वागत और आरती की गई। सर्वप्रथम प्रेमचंद तेल वालों के परिवार की ओर से महाराज श्री के चरणों में श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज श्री ने इस अवसर पर प्रवचन करते हुए कहा कि हमें बच्चों को भी आहार का अवसर प्रदान करना चाहिए, क्योंकि बच्चे ही कल के श्रावक बनेंगे और आप लोग सब विधान में बैठे. आपको एक मौका मिला है आप विधान में  बैठने का पुरुषार्थ अवश्य करें और अपना समय विधान में व्यतीत करें, तभी पुण्य की प्राप्ति होगी. 

इससे पूर्व मुनि श्री नियोग सागर जी महाराज ने आहार चर्या तथा इसका महत्व बताया। इस अवसर पर साधु सेवा समिति कमला नगर के सभी सदस्य एवं अनेक धर्मावलंबी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने दी. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here