Breaking

Your Ads Here

Friday, December 13, 2024

जुर्रानपुर की चालीस निर्धन एवं मेधावी बालिकाओं को स्टेशनरी का किया वितरण

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ.  महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह की अध्यक्षता एवं प्रो. गीता चौधरी व डॉ. भारती शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जुर्रानपुर में "संकल्प सामुदायिक उत्तरदायित्व का" कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा प्रोत्साहन हेतु एस०डी०के० हाई स्कूल जुर्रानपुर में "श्री विद्या: संकल्प विद्या दान का" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में ग्राम जुर्रानपुर के एसoडीoकेo हाई स्कूल जुर्रानपुर की चालीस निर्धन एवं मेधावी बालिकाओं को स्टेशनरी वितरण कर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. गीता चौधरी एवं डॉ. भारती शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही आप अपने भविष्य को उज्जवल कर सकती हैं एवं देश व समाज का नाम रोशन कर सकती हैं । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने विलेज अडॉप्शन प्रोग्राम समिति को इस कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी । एसoडीoकेo हाई स्कूल के प्राचार्य डीoपीo शर्मा ने प्राध्यापकों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा हेतु इस तरह के साझा प्रयास न केवल उनके भविष्य को उज्जवल बनाते है, बल्कि समाज के विकास एवम प्रगति को गति देते हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल प्राध्यापकों ने भी शिक्षकों को उनके इस सराहनीय कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संचालन में प्रो. अनुजा गर्ग एवं प्रोo अनीता गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here