Breaking

Your Ads Here

Friday, December 6, 2024

"बालिका स्वास्थ्य एवं सुरक्षा' विषय पर परामर्श सत्र का आयोजन किया



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. शहीद मंगल पाडे राजकीय महिला स्नान महावि. माधवपुरम में शासन के मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत "बालिका स्वास्थ्य एवम् सुरक्षा' विषय पर अर्थशास्त्र विभाग से परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। 

परामर्श सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में समाजशास्त्र विभाग से डा० मनीषा भूषण उपस्थित रही। उन्होने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप पर समाज व देश की भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है। जिम्मेदारी के समुचित निर्वहन हेतु आपकी सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य अति आवश्यक है। स्वयं की सुरक्षा हेतु हये स्वयं सक्षम होना होगा। छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य से सम्वन्धित समस्याओं हेतु क्क्ता से परामर्श लिया। वक्ता के द्वारा छात्राओं को अपनी सुरक्षा मुख्यत: मोबाइल फोन से सम्बन्धित व्यवहारिक समस्याओं से बचाव हेतु उदाहरणों के द्वारा समझाया गया। 

प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह द्वारा छात्राओं को परामर्श सत्र के दौरान मिली व्यवहारिक जानकारियो से स्वयं लाभान्वित होने के साथ ही, अपने परिवार व समाज को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यकक्रम में अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो० भारती दीक्षित व समाजशास्त्र विभाग से प्रो० गीता चौधरी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम संयोजक प्रो० मंजू रात्री द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here