नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि 07 दिसम्बर 2024 एक महत्वपूर्ण तिथि है क्योंकि इस दिन सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने सभी स्कूलों, कॉलेजो और महत्वपूर्ण संस्थाओं को झण्डों का वितरण कर दिया है। मुझे आशा है कि कल जनपद-मेरठ के सभी निवासी इस झण्डें को गौरव से लगाकर हमारी थल सेना, वायु सेना, नौ सेना का मनोबल बढायेंगें। हमारी सेना का पूरे विश्व में बहुत सम्मान है। यह अपने साहस, कार्यशैली और बहादुरी के लिये प्रतिनिष्ठ है। हमारी सेना जब भी विदेशों में शान्ति सेना के रूप में भेजी जाती है तब उनका उस देश में भव्य स्वागत किया जाता है, क्योंकि हमारी सेना की प्रतिष्ठा बहुत अच्छी मानी जाती है। हमारी तीनों सशस्त्र सेना के जवान बहुत कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी करतें है। इन्हें बहुत परेशानियों का सामना भी करना पडता है। वर्ष-1988 से सीमा पार के आतंकवाद से जूझती सेना के बहुत जवान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए है। इनके पीछे इनका एक परिवार रह जाता है। जिसकी देख रेख करना हमारा कर्तव्य है। जब आप सशस्त्र सेना झण्डा कोष में दान देते है तो यह धनराशि हमारे सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण में उपयोग की जाती है। गत वर्ष जनपद-मेरठ इस दान में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।
उन्होने सभी से निवेदन किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा कोष में दान अवश्य दें और जनपद-मेरठ का गौरव बढायें। उन्होने उद्योगपतियों से खास निवेदन किया है कि वह आगे आयें और सशस्त्र सेना झण्डा कोष में बढ-चढ कर दान दें। उन्होने बताया कि एकत्रित धनराशि चैक अथवा बैंक ड्ॉफ्ट द्वारा कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास (सैनिक भवन) मेरठ में जमा कराई जायेगी ।
संज्ञान में लाना है कि भारत सरकार,वित्त मंत्रालय (रिवैन्यू डिविजन) के आदेशानुसार इस मद मेंं जमा धनराशि आयकर से मुक्त है। अतः व्यक्तिगत रूप में रू0 1,000/-अथवा अधिक धनराशि दान स्वरूप देकर प्राप्ति रसीद कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास,मेरठ से प्राप्त कर लाभ उठायें। बैंक विवरण- भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-वैस्टर्न कचहरी रोड,मेरठ खाता सं0-10230248741, आईएफएससी कोड- IFSC SBIN0002401 है।
No comments:
Post a Comment