सुहेल खान
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर. दुधली दुर्गा मन्दिर में आयोजित धन्यवाद सभा में हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पवार सहित जिले के हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे. धन्यवाद सभा के आयोजकों ने हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया.
चरथावल कस्बे के नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों ने दुधली के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित की धन्यवाद सभा, मुख्य अतिथि सुभाष चौहान सहित हिंदू संगठनों के लोग भारी संख्या में रहे मौजूद. चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दूधली में दुर्गा मंदिर परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष इस्लामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सुभाष चौहान ने क्षेत्र के सभी हिंदू संगठनों, हिंदू वीरों एवं सर्व समाज का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद सभा में हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पवार विशेष रूप से पहुंचे। धीर सिंह संघर्ष समिति के कार्यकर्ता अंकुर राणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक 151 अज्ञात आरोपियों की संख्या पूरी नहीं होती, तब तक क्षेत्र में सभाओं का दौर चलता रहेगा।
कार्यक्रम में करणी सेना के युवा जिला अध्यक्ष धीरज राणा और शिवसेना नेता मनोज सैनी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा 151 लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे पर भी चर्चा हुई। संघर्ष समिति के कार्यकर्ता धीर सिंह पुंडीर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
धन्यवाद सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। किसान यूनियन का जमकर हुआ विरोध, किसान यूनियन के नाम पर इकट्ठा कर रहे संगठन के पदाधिकारी का जमकर हुआ विरोध.
No comments:
Post a Comment