नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. भारत-पाक युद्ध 1971 में विजय दिवस के रुप में मनाने के लिए आज अलंकृत सैनिक वाटिका में युद्ध मे बलिदानी सैनिका को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महासचिव डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर (प्रदेश प्रदेश मंत्री), कैप्टन अमार सिंह (प्रान्त उपाध्यक्ष), त्रिलोक सिरोही, सुबेदार बी० पी० सिंह, ओमवीर सिंह, सुबेदार अजब सिंह, सोमवीर सिह रहे। कार्यक्रम मे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज सेवी राष्ट्रपति पदक से अलकृत सरबजीत सिह कपूर ने बताया कि बलिदान देने वाले 10 नायकों के नाम पर सडक नामकरण की घोषणा की. जिलाधिकारी द्वारा 02 दिसम्बर 2023 को की गई थी जो कि अभी तक सड़क का नामकरण नहीं हुआ है। जिसमें ग्राम सादुल्लापुर ब्लाक किठौर के अन्तर्गत बनिदानी सिपाही राजपाल कस्बे से शाहजहापुर तक सडक का नामकरण किया जाये इस अवसर पर बलिदानी सैनिको को याद किया गया.
No comments:
Post a Comment