अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर. आज शिव सेना कार्यकर्ता तहसील मार्केट स्थित संपर्क कार्यालय पर एकत्र हुए और यहां से जय श्री राम के उद्घोष के साथ साथ अयोध्या हुई हमारी है, अब काशी मथुरा की बारी है के जयकारे लगाते हुए शिव चौक पर पहुंचे ओर जोरदार नारेबाजी करते हुए घंटे घड़ियाल बजाकर खुशियां मनाई और शिव चौक पर मौजूद सभी हिंदू नेताओं को मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर शिवसेना नेता मनोज सैनी व प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन हजारों शिव सैनिकों ने हिंदू वीरों के साथ मिलकर गुलामी के प्रतीक बाबरी ढांचे को गिराने का कार्य किया था और आज ही मुजफ्फरनगर में एक अवैध मस्जिद को हटाने का रास्ता साफ हुआ है राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संयोजक संजय अरोड़ा के प्रयास से रेलवे स्टेशन के सामने बनी अवैध मस्जिद को कोर्ट द्वारा शत्रु संपत्ति घोषित कर दी गई है जो की पूरे हिंदू समाज की जीत है. शिवसेना मंडल प्रमुख लोकेश सैनी व जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि अयोध्या में जितने भी कार सेवक शहीद हुए हैं उन सभी के परिजनों को सरकार को पेंशन देनी चाहिए और सभी जेल गए हुए कार सेवकों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए.
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल महासचिव राजेश कश्यप, राजू सैनी, मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अवनीश चौहान, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सैनी, अमन वर्मा, गोपी वर्मा, सचिन बिल्टोरिया, सचिन कपूर, जोगी सनी, संजय गोयल, प्रदीप कोरी आदि उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment