Breaking

Your Ads Here

Friday, December 6, 2024

मैकडोनाल्ड कॉर्पोरेशन ने किया सुभारती विश्वविद्यालय के 8 विद्यार्थियों का चयन




नौकरी पाकर खिले चहरें

अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ. स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग, प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस विभाग ने मैकडॉनल्ड्स कॉर्पोरेशन के साथ ऑन-कैंपस भर्ती अभियान का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय के 8 आठ छात्रों को उनकी उत्कृष्ट योग्यता को परखने के बाद नौकरी प्रदान की गई। चयनित छात्रों को शुरू में उनके प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश कराया जाएगा। जिसके बाद छात्रों को प्रबंधकीय पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
 
कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल एवं सीईओ डॉ.शल्या राज ने चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है एवं बड़े स्तर पर रोजगार परक कोर्स संचालित किये जा रहे है, ताकि छात्र जल्द रोजगार से लाभान्वित हो सके। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों से देशहित में योगदान देने की अपील करते हुए सभी को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।

ट्रेनिंग, प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने मैकडोनाल्ड कॉर्पोरेशन का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि मैकडोनाल्ड कॉर्पोरेशन ने विद्यार्थियों की योग्यता को परख कर उनका चयन किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग, प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस विभाग का यही प्रयास है, कि विद्यार्थियों को देश विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के अवसर प्रदान किये जाए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here