Breaking

Your Ads Here

Friday, February 7, 2025

प्रवर्तन दल टीम पर हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस ने प्रवर्तन दल टीम पर हमला करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फरसा बरामद किया गया।
            
उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रमोद कुमार यादव (अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र लखवाया) द्वारा विद्युत टीम व प्रवर्तन टीम द्वारा शासन द्वारा चलाये गये विद्युत बकाया सरचार्ज छूट की माफी योजना OTS व विद्युत चोरी रोकने हेतु मुख्य अभियन्ता विद्युत क्षेत्र मेरठ के आदेशानुसार के अनुक्रम में उपभोक्ता सतीश के मकान पर अवैध रूप से विद्युत चोरी करने पर समझाने गये थे, जिसपर उपभोक्ता सतीश पुत्र ओमप्रकाश( 50 वर्ष), राजन पुत्र सतीश (19 वर्ष) निवासीगण ग्राम सिंधावली थाना कंकरखेडा द्वारा फरसे व डण्डे लाकर जान से मारने की नियत से मुख्य आरक्षी राहुल कुमार (प्रवर्तन दल) पर वार किया गया, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया। दोनों को कन्या जूनियर हाईस्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद फरसा को रोहटा रोड रेलवे लाईन के खम्बे के पास झाडी से बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 121(2) बीएनएस की वृद्धी की गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here