रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ. मवाना में अंबेडकर पार्क पर भारत रतन डॉक्टर बी आर अंबेडकर समाज सुधार समिति द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 79वा परी निर्माण दिवस बुद्ध भगवान बुद्ध की वंदना के बाद बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके द्वीप प्रज्वलित कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की,
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रेम नाथ और फौजी जयचंद की प्रहलाद सिंह, डॉ अरुण कुमार, ओम प्रकाश, उधम सिंह, विजेंद्र, अशोक, चुन्नीलाल, शेर सिंह, रवि गोला सभी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार रखें. इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विनोद कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हमारे बीच में बाबा साहब का ना होना या हमारे लिए बहुत ही चिंता का और दुख का विषय है. आज हम जो भी कुछ है दलित पिछड़े अति पिछड़े वह सब बाबा साहब की देन है. संघर्ष से जो सम्मान हमें मिला है, आदिवासी कभी ऐसा नहीं कर सकते. जब इस बात को भुला नहीं सकते हैं. मैं सभी से आग्रह करूंगा कि सब लोग बाबा साहब के के बताए हुए पद चिन पर चलें और उनका मुख्य नारा शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो फॉलो करें और बाबा साहब के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
No comments:
Post a Comment