रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ. क्षेत्र के ग्राम गेसूपुर में स्थित एस वी पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड का समापन हुआ. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को सम्मानित किया गया.
स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी चंद्रपाल ने बताया कि इस स्काउट गाइड से कला, आकृति आदि सीखने को मिलती है, जो जीवन भर में काम आती है, इसलिए इस स्काउट गाइड कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, तभी कैंप का लगाना सही माना जाएगा. स्काउट गाइड समापन समारोह में प्रधानाचार्य गीता ने आए हुए अतिथियों तथा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर हेमराज सिंह, ललिता, सोनिया रानी, एरिश, रिया, पूजा, आयशा, फिरोजा, ईमरुद्दीन, तरुण, रोशन कुमार, तनु, अब्बास अली, मधु आदि का सहयोग रहा.
No comments:
Post a Comment