Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 8, 2024

नौनिहालों ने पी दो बूंद जिंदगी की



रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ. रविवार को पोलियो बूथ का उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन हिटलर त्यागी ने नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी पोलियो की दवा पिलाकर किया.  

इस मोके पर कहा कि माता-पिता छोटे बच्चों की खुशहाली के लिए पल्स पोलिया अभियान में बच्चों को दो बूंद पिलाकर उनके स्वास्थ्य को मजबूत करें, तभी यह अभियान देश में कामयाब होगा. उन्होंने सभी क्षेत्रवासियो से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलवाने की अपील की. प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में 180 बच्चों को दवा पिलाई गई। इस दौरान डॉ रवि शंकर शर्मा, आशा पूनम, शिमला आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here