नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा आज विशेष अभियान के तहत उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अवैध कालोनियों का ध्वस्तीकरण किया।
1- नेत्रपाल यादव द्वारा खसरा सख्या-168 राजस्व ग्राम मुरलीपुर गढ रोड पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग-4000 पर अवैध कलोनी विकसित किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा उक्त अवैध कालोनी में बिजली के खम्बे, बाउन्ड्रीवाल, सडक व डीपीसी आदि को ध्वस्त कर दिया गया है।
2- ब्रिजेश व मौ. आसिफ द्वारा खसरा सख्या-168 ग्राम मुरलीपुर पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 2500.00 पर अवैध कलोनी विकसित किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा उक्त अवैध कालोनी में बिजली के खम्बे, बाउन्ड्रीवाल, सडक, व डीपीसी आदि को ध्वस्त कर दिया गया है।
3- नौशाद द्वारा अकुंर गार्डन के पीछे गढ रोड पर लगभग 50 बीघे में विकसित की जा रही अवैध की बाउन्ड्रीवाल को ध्वस्त किया गया है।
उपरोक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अर्पित यादव (प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन) समस्त उप-प्रभारी प्रवर्तन तथा प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड समस्त स्टॉफ तथा सचल दस्ता मौके पर मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment