Breaking

Your Ads Here

Friday, December 6, 2024

डॉ. अंबेडकर सामाजिक, समरसता के संवाहक: डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारतीय दलित विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल मेरठ में हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने की व संचालन डॉ मनोज कुमार जाटव ने किया.

सामाजिक कार्यकर्ता चैतन्य देव स्वामी ने कहा, डॉ. अंबेडकर का जीवन संपूर्ण राष्ट्र और मानवता के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने समग्र सामाजिक एकता के लिए कार्य किया! दलित विकास समिति के अध्यक्ष राम रतन खरे ने कहा कि डॉ आंबेडकर बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी थे! उन्होंने सामाजिक हित के कारण कानून मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद त्याग दिया! डॉ अनिल कुमार ने कहा कि विश्व में सिंबल ऑफ नॉलेज की उपाधि केवल डॉक्टर अंबेडकर को मिली ! वे लेखक, पत्रकार, वक्त,अधिवक्ता,अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री थे| 

भारतीय दलित विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि डॉ अम्बेडकर देश की एकता व अखंडता के प्रबल पक्षधर थे! सामाजिक समानता व सामाजिक समरसता के संवाहक थे! उन्होंने महिलाओं को विशेष अधिकार प्रदान कीये हैं। 

इस अवसर पर डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, डॉ मनोज जाटव, रामरतन खरे, डॉ वी. पी सिंह सर्जन, चैतन्य देव स्वामी, महेंद्र भारती पार्षद, चंद्रशेखर शोभापुर, डॉ अनिल कुमार, मोहनलाल वर्मा, धर्मराज छाबड़िया, डॉ मयंक वर्मा, राजकुमार पूर्व पार्षद, विमल कुमार, अरुण वर्मा, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here