नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. श्री बालाजी मंडप कसेरू खेड़ा में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया। १६ दिसंबर से शुरू हुए श्रीमद भागवत कथा का आज २३ दिसंबर को विशाल यज्ञ एवं भंडारे के साथ समापन हुआ।
व्यास पीठ आचार्य श्री गणेश चमोली द्वारा श्री कृष्ण एवं उनकी विभिन्न लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया गया। मुख्य यजमान योगेश शाक्य व् शाक्य परिवार रहा। आचार्य महेशानंद रतूड़ी का विशेष सहयोग रहा। रवि शाक्य, पवन शाक्य, हर्ष दीक्षित, वासु, पुष्पेंद्र आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment