नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती मनाई गई. भारतीय किसान यूनियन मेरठ इकाई जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व भारी सैकड़ों की संख्या में लगभग दो दर्जन गाड़ियों में कार्यकर्ता किसान भूनी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और वहां नारेबाजी करके किसान राजधानी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुए.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थोड़ी देर के लिए टोल पर जाम की स्थिति बन गई और इस पर टोल प्रशाशन के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने व्यवस्था बनाकर किसानों कार्यकर्ताओं को समझबुझाकर व्यवस्थित तरीके से रवाना किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने ताउम्र किसानों के लिए कार्य किया और किसानों को आर्थिक, सामाजिक, प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य किया और सामाजिक संघर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान ने उन्हें किसान मसीहा बनाया. आज भी किसान उन्हें पूजते हे पर आज भी उनके सपने अधूरे है. सरकार ने भारत रत्न उन्हें दिया, जिसके चौधरी साहब हकदार थे पर उनकी सोच और योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू किया जाना चाहिए, जिससे चौधरी साहब का सपना पूरा हो सके और किसानों की समस्याओं का समाधान हो ओर चौधरी साहब को पूर्व सम्मान प्राप्त हो ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, वीरेंद्र, मनोज, हर्ष चहल, वीर सिंह, बाबा कृष्णपाल, सुनील पिलोना, विनोद, देशपाल, बंटू, अजय, प्रतीक, शुभम, इस्तकबाल, विनय, नरेश मवाना, मुनीश त्यागी, सत्येंद्र, पुष्पेंद्र, हरपाल, अशोक, सुरेंद्र , राजपाल, केपी प्रधान, उत्तम, भोपाल आदि रवाना हुए।
No comments:
Post a Comment