नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। केएमसी हॉस्पिटल परिसर में एक विशाल केएमसी हेल्थ मेले का आयोजन हेल्थ
एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में किया गया। इस मेले के साथ-साथ समाज के सम्मानित नागरिकों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
इस स्वास्थ्य मेले में मेरठ व
आस-पास के क्षेत्रों एवं केएमसी
संस्थान द्वारा गोद लिये गाँव
(शाहपुर जैनपुर, अरनावी, पूठ, भोला, लखवाया, गोविन्दपुरी, खानपुर, रसूलपुर, गोटका, कपसाड़ एवं
माछरा) से लोगों ने आकर इस स्वास्थ्य
मेले में लाभ अर्जित किया। सभी प्रकार के रोगों एवं ऑपरेशन से सम्बन्धित निःशुल्क परामर्श, मुख्य
जाँचें एवं निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। हार्ट के मरीजों के सम्पूर्ण उपचार हेतु रियायती हेल्थ पैकेज की सुविधा उपलब्ध
कराई गई। पेशाब से सम्बन्धित सभी रोगियों के लिए निःशुल्क यूरोफ्लोमीटरी
की जाँच कराई गई। स्त्री रोगियों एवं स्त्री कैंसर रोग रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं जाँचें कराई गईं।
मरीजों का परीक्षण डा. सुनील गुप्ता (सर्जन), डा. प्रतिभा
(स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा), डा. तनय गर्ग
(हृदय रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन), डा. अंशुल बंसल (महिला कैंसर रोग विशेषज्ञा
एवं सर्जन), डा. सचिन तोमर (न्यूरो सर्जन), डा. अखिल अहलावत (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. अशोक जैन (बाल रोग
विशेषज्ञ), डा. राजीव जैन (नाक-कान व गला रोग विशेषज्ञ), डा. गगन खरे, डा. निधि खरे (दंत रोग विशेषज्ञ), डा. रजनी (फिजियोथेरेपिस्ट), डा. अनुमेहा
(फिजिशियन), डा. मनोजपाल व डा. निधि
(कैंसर रोग विशेषज्ञ) द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment