किसान की 11 बीघा कृषि भूमि पर बिल्डर को लेकर कब्जा करने गया था आरोपित
अरविंद कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा : थाना क्षेत्र के रसूलपुर मढी गांव निवासी किसान की कृषि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए गाडियों में भरकर पहुंचे आरोपित बिल्डर ने दो बेटों के साथ मिलकर किसान पर हमला कर दिया था। किसान की पत्नी व बेटी के शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान का उपचार कराया। किसान की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बिल्डर व उसके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि रसूलपुर मढी निवासी आंचल पुत्री सुमन ने बताया कि उसका पिता सुमन शुक्रवार की दोपहर को खेत में गन्ने की कटाई कर रहा था। इसी बीच खेतों पर पहुंचा नेक गांव निवासी एक जनप्रतिनिधी के रिश्तेदार रामबीर पुत्र अज्ञात ने सुमन से कहा कि यह कृषि भूमि मेरे नाम पर दर्ज है। आप खेत से बाहर निकल जाओ। जिसके सुमन ने विरोध किया। ताे आरोपित ने अपने बेटे ऋषभ व अर्जुन पुत्र रामवीर ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू दी। चीखपुकार सुनकर नलकूप पर बैठी सुमन की पत्नी कौशल व बेटी आंचल ने शोर मचा दिया। उधर, कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका मेडिकल करवाया गया। किसान की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बिल्डर व उसके बेटाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment