Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 23, 2025

उर्दू विभाग और “आओ पढ़ें” द्वारा 25 जनवरी को “गीतों भरी शाम” शीर्षक से एक संयुक्त प्रस्तुति की जाएगी आयोजित


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग और “आओ पढ़ें” सोसाइटी हापुड़ द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार 25 जनवरी, 2025 को शाम 3:30 बजे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बृहस्पति भवन में “गीतों से भरी शाम” का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात गजल गायक मुकेश तिवारी करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मृदल कुमार गुप्ता [प्रतिकुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ] तथा प्रसिद्ध सर्जन डॉ. आर.सी. अवस्थी और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विजय भोला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में गुजरात के प्रसिद्ध सिंगर शशांक भट्ट, आरती अरु, कनिष्का चारु, डॉ. अल्पना आर्य आदि कलाकार शामिल होंगे। यह विशेष चैरिटी कार्यक्रम है जो वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए आयोजित किया गया है। उर्दू विभाग अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है जो समाज में शांति, भाईचारा, प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं और भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रचार-प्रसार में सहायक होते हैं। यह कार्यक्रम भी इसी तरह का है।

कांफ्रेंस में प्रोफेसर असलम जमशेद पुरी, श्री शशांक भट्ट, आरती अरु, मुकेश तिवारी, डॉ. आसिफ अली, डॉ. शादाब अलीम, डॉ. अलका वशिष्ठ, सईद अहमद सहारनपुरी, मुहम्मद शमशाद, मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here