नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की एक मीटिंग ग्राम बातनौर में ब्लॉक प्रभारी चौधरी रवि के आवास पर हुई. जिसमें 7 तारीख को दौराला थाने पर पंचायत करने का निर्णय लिया. कम से कम 50 ट्रैक्टर लेकर दौराला थाने में चलने का निर्णय लिया.
जिसमें भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी आए और उनके साथ में निक्की चौधरी, काला भाई, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी मिंटू, ब्लॉक प्रभारी चौधरी अंकुश, जिला महासचिव सजाउद्दीन मलिक, तहसील उपाध्यक्ष अमीरुद्दीन मलिक, ग्राम अध्यक्ष आदेश प्रधान, ग्राम अध्यक्ष गुड़म शेटपाल, मास्टर सत्येंद्र सैनी, मास्टर जोगिंदर सैनी, कलुआ सैनी, अमरपाल गुर्जर, खुर्रम, रसूलपुर से करण चौधरी, सनोज गडीना, वाशी रिजवी फलावदा आदि उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment