13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को हुए चार मैच
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई व राधा गोविंद क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को चार मैच हुए। इनमें राजपूत वॉरियर्स, स्प्रंग डेल्स, नेशन क्लब व रुक्मणि एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते।
पहले मैच में मेरठ चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए। गेंदबाजी में अमृतसर राजपूत वॉरियर्स के अश्वनी ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमृतसर राजपूत की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें दिलजोत ने 49 रन बनाए। दूसरे मैच में आईटीआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 170 रन बनाए। इसमें मनीष ने 46, वासू ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में शहजाद व कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पि्रंग डेल्स मुरादाबाद की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच जीता।
तीसरे मैच में नेशन क्रिकेट क्लब बुलंदशहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए। इसमें विशु राज ने 86 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में शान ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पि्रंग डेल्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई। नेशन क्लब ने 26 रन से मैच जीता।चौथे मैच में राधा गोविंद मैदान में रुकमणि क्रिकेट एकेडमी अमरोहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बनाए। इमरान ने 61 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ चैलेंजर की टीम 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। रुकमणि क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 17 रन से मैच जीता।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीएवी कालेज हापुड़ के प्रधानाचार्य डॉ. विनीत त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्रापत किया। इस मौके पर आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज रविवार को अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment