Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 4, 2025

आईएमए मेरठ ने किया कुम्भ मेले के लिए 2600 स्टेनलेस स्टील की थालियों और कॉटन बैग का योगदान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आई एम ए मेरठ विभिन्न प्रकार की पर्यावरण संबंधी गतिविधि समय समय पर जरूरत अनुसार करता रहता है। 
आईएमए अपने पर्यावरण संरक्षण के कार्य के लिए कर्तव्यबद्ध है। इनमें नियमित वृक्षारोपण, सौर्य ऊर्जा से बिजली बनाना, पानी का संचय जेैसे कार्य सम्मलित है।
      
आईएमए मेरठ शाखा के सचिव डा सुमित उपाध्याय ने बताया कि पर्यावरण लाभ के लिए आईएमए मेरठ द्वारा उठाया गया एक और कदम, कुम्भ मेले के लिये 2600 स्टेनलेस स्टील की थालियों और कॉटन बैग का योगदान है। एक थाली एक थैला, महाकुंभ न हो मैला। समस्त चिकित्सकगण ने प्लास्टिक पॉल्यूशन फ्री महाकुंभ के लिए आईएमए मेरठ में लगभग 2600 थाली और थैला का सहयोग किया। जिसका उपयोग महाकुंभ में लगभग 3 लाख बार या उससे अधिक बार खाना खाने के लिये किया जाएगा, जिससे प्लास्टिक/ थर्माकोल की लगभग 3 लाख डिस्पोजेबल प्लेटों की बचत होगी और अनुमानित 3000-5000 किलोग्राम प्लास्टिक प्रदूषण की बचत होगी। यह कार्य पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सहयोग से किया जा रहा है। 
थालियों के लिए योगदान रविवार दोपहर तक किया जा सकता है। हर हर कुम्भ, घर घर कुम्भ। मुहिम के अंतर्गत यह कुंभ मेले में सहयोग हैं। शनिवार को यह सहयोग, आईएमए हॉल में महाकुंभ के आयोजकों को दिया गया. इस मौके पर डॉ अनिल अग्रवाल डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ. संदीप गर्ग, डॉ श्वेता गर्ग, डा मनीष अग्रवाल, श्री आलोक सिसोदिया का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here