अजय चौधरी
नित्य संदेश, मेरठ। कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन कश्मीर के छह जिलों से आए 132 युवा प्रतिभागियों ने मेरठ के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। यह दौरा न केवल ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि औद्योगिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी युवाओं को शिक्षित करने का अवसर प्रदान किया।
स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के दौरे से हुई। इस संग्रहालय में 1857 की क्रांति के उद्गम स्थल मेरठ से संबंधित ऐतिहासिक पेंटिंग, पुतले, 3डी चित्र और डिजिटल दस्तावेज प्रदर्शित किए गए। युवाओं ने शहीद स्मारक स्तंभ, मंगल पांडे की प्रतिमा और अमर जवान ज्योति का भी दौरा किया। इस अवसर पर हरिओम शुक्ला ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम और मेरठ की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। युवाओं ने संग्रहालय की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर देखकर गर्व और प्रेरणा का अनुभव किया।
पराग डेयरी का दौरा
दोपहर में प्रतिभागियों ने परतापुर के गगोल रोड स्थित पराग डेयरी का दौरा किया। डेयरी के प्रधान प्रबंधक पंकज सिंह और वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक अवनीश गुप्ता ने युवाओं को दूध की प्राप्ति, लैब परीक्षण, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग से संबंधित जानकारियां दीं। युवाओं ने डेयरी के अत्याधुनिक प्लांट और दूध उत्पादन की प्रक्रिया को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। इस दौरे में पराग डेयरी के कारखाना प्रभारी विनोद कुमार और राम वदन वर्मा का विशेष योगदान रहा।
स्पोर्ट्स फैक्ट्री का अनुभव
शाम को युवाओं ने विक्सेन स्पोर्ट्स फैक्ट्री का भ्रमण किया। स्पोर्ट्स सिटी के नाम से मशहूर मेरठ में स्थित इस फैक्ट्री में विभिन्न खेलों के उपकरण बनते देखे। युवाओं ने खेल सामग्री के निर्माण की प्रक्रिया को नजदीक से समझा। यह दौरा युवाओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा।
युवाओं को मिला नया दृष्टिकोण
दौरे के दौरान जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि इस क्षेत्र भ्रमण का उद्देश्य युवाओं को मेरठ के ऐतिहासिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक पहलुओं से परिचित कराना था। नेहरू युवा केंद्र मेरठ संगठन के नरेंद्र त्यागी, एमआईईटी से अजय चौधरी और अखिल गौतम ने इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं का मार्गदर्शन किया। युवाओं ने इस दौरे को बेहद प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह अनुभव उनके ज्ञान को समृद्ध करने के साथ-साथ भारत की विविधता को समझने का अवसर भी बना।
No comments:
Post a Comment