Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 7, 2025

भाकियू ने गन्ना मूल्य, अन्य समस्याओं को लेकर किया उग्र प्रदर्शन, चौधरी राकेश टिकैत हुए शामिल


 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रीय आव्हान पर देशव्यापी प्रदर्शन के तहत जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में किसानों ने मेरठ कालेज के सामने ट्रैक्टर, गाड़ी, पिकअप के साथ हज़ारों किसान एकत्रित हुए और वहां से हाथों में गन्ना ओर संगठन के झंडे लेकर कलक्ट्रेट की तरफ कुच किया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसान नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट की तरफ बढ़ गए. इस दौरान किसानों ने सुबह ही कलक्ट्रेट में भट्टी चढ़ाकर छोले चावल बनाने ओर बुजुर्ग किसानों ने हुक्का गुड़ गुड़ाना शुरू कर दिया था। किसानों ने पहले से कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर पल्ला बिछा रखा था और किसानों ने बैठकर सरदार हरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर दी. पंचायत का संचालन हर्ष चहल ने शुरू किया. 

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अधिकारियों से समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के पहुंचने की घोषणा की. जल्द उनके पहुंचना बताया. इस दौरान अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर, उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार, जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल, उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा के नेतृत्व में सभी गन्ना मिलो के प्रबंधक और नोडल अधिकारी विद्युत अधिशाषी अभियंता दुर्गेश सिंह और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पल्ले पर ही वार्ता को इस दौरान सभी समस्याओं के निस्तारण का सात दिन में समाधान करने ओर जल्द सभी अधिकारियों से दोबारा वार्ता कराकर सभी समस्याओं के समाधान की अपील करते हुए आज अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित करने की अपील की. इसी बीच चौधरी राकेश टिकैत किसानों के बीच पहुंच गए और किसानों ने नारेबाजी करके उनका स्वागत किया. 

इस दौरान बार एसोसियन के महामंत्री अमित दीक्षित अपनी अधिवक्ताओं की टीम के साथ पहुंच गए और किसानों को समर्थन देते हुए चौधरी राकेश टिकैत को समर्थन पत्र देते हुए सभी किसानों को लड़ाई में सहयोग समर्थन देने का पूर्ण आश्वाशन दिया. इस दौरान पंचायत धरने को संबोधित करते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को अपनी जमीन बचानी पड़ेगी, सरकार पर भी किसी ताकत का शिकंजा बताया. किसानों से संघर्ष करने का आव्हान किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसानों से एकजुट होकर इसी प्रकार संघर्ष करने का आव्हान किया और ईमानदारी से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का आव्हान किया.  इस दौरान जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ज्ञापन लेने पहुंची और स्थानीय समस्याओं का सप्ताह भर में समाधान करने ओर ज्ञापन को ऊपर तक भेजने का आश्वाशन चौधरी राकेश टिकैत दिया, जिस पर चौधरी राकेश टिकैत ने ज्ञापन सौंप दिया और धरना स्थगित करने के लिए कमेटी को निर्णय लेने का फैसला किया.  

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सप्ताह भर का समय देते हुए धरना स्थगित किया और किसानों ने लंगर में भोजन करना शुरू कर दिया और इस दौरान किसानों ने पुलिस बल को भी खाना खिलाया. इसके बाद किसान अपने वाहनों से लौट गए. शाम 4.30 बजे पंचायत स्थगित कर दिया. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने युवा टीम के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट में साफ सफाई शुरू कर दी. इसी बीच नगर निगम के कर्मचारी भी पहुंच गए और सभी ने कलक्ट्रेट को साफ कर दिया. इस दौरान पंचायत जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मदनपाल यादव , नरेश चौधरी, अनूप यादव , देशपाल हुड्डा, बाबा मेजर, सतबीर सिंह, हर्ष चहल, विनय, प्रमोद, बबलू सिसौला, सुशील पटेल, मोनू टिकरी, नरेश मवाना, ब्रह्म सिंह, भोपाल , अंकित, डीके, हरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here