नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने प्रीमियम स्ट्रीमिंग सर्विस लायन्सगेट प्ले के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके साथ उपभोक्ता टॉप-टियर कंटेंट की एक्सक्लुज़िव लाइब्रेरी का लाभ उठा सकेंगे। एक्शन ब्लॉकबस्टर्स, आईकोनिक फ्रैंचाइज़, प्रतिष्ठित फिल्मों और सीरीज़, ग्लोबल अवॉड्र्स, एक्सक्लुज़िव प्रीमियर तथा डब्ड कंटेंट की व्यापक रेंज के साथ लायन्सगेट एंटरटेनमेन्ट का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।
इस साझेदारी के साथ वी का ओटीटी पोर्टफोलियो और भी विस्तारित हो गया है जो उपभोक्ताओं को किफ़ायती दाम पर हॉलीवुड फिल्मों, ओरिजिनल सीरीज़, इंटरनेशन टाइटल्स की प्रीमियम लाइब्रेरी का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।वी मुवीज़ एण्ड टीवी उपभोक्ताओं की मनोरंजन संबंधी विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वी मुवीज़ एण्ड टीवी को डिज़ाइन किया गया है, जहां उपभोक्ता सिंगल ऐप और सिंगल सब्सक्रिप्शन के ज़रिए टॉप ओटीटी का आनंद उठा सकते हैं।
वे कंटेंट की व्यापक रेंज का लुत्फ़ उठा सकते हैं, जिसमें स्पोट्र्स के लिए डिज़नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी 5, फैनकोड और रीजनल कंटेंट के लिए सन नेक्स्ट, मनोरमा मैक्स, नम्माफ्लिक्स, क्लिक, चैपाल, और अब लायन्सगेट प्ले के साथ सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड शामिल हैं। ये 30 से अधिक लाईव न्यूज़ चैनलों सहित 300 से अधिक लाईव टीवी चैनल भी पेश करता है। उपभोक्ता वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप या टैबलेट पर इन सभी कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं।
लायन्सगेट प्ले के साथ, वी मुवीज़ एण्ड टीवी के यूज़र अब ग्लोबल हिट्स की व्यापक लाइब्रेरी का लुत्फ़ उठा सकते हैं जिसमें ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ जैसे जॉन विक, द हंगर गेम्स और सॉ तथा स्टैण्डआउट टाइटल जैसे पास्ट लाईव्स, टोकयो वाईस, पेरिस हैज़ फॉलन, नॉर्मल पीपल, ऑपरेशन फॉच्र्यून, प्लेन, हिटमैन्स वाईफ्स बॉडीगार्ड, द आयरन क्लॉ, द बीकीपर, आरकेडियन आदि शामिल हैं। इसके अलावा यूज़र प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो जैसे प्राइमटाईम एम्मी अवॉड्र्स, गोल्डन ग्लोब्स, क्रिटिक्स चॉइस और बाफता अवॉड्र्स का भी एक्सेस पा सकते हैं।
इस तरह वी मुवीज़ एण्ड टीवी के सब्सक्राइबर सर्वश्रेष्ठ, प्रीमियम, विश्वस्तरीय एंटरटेनमेन्ट का अनुभव पा सकते हैं। लायन्सगेट प्ले के साथ यह साझेदारी इनोवेशन एवं सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनमेन्ट उपलब्ध कराने की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अपनी पेशकश में लायन्सगेट प्ले जैसे जाने-माने प्लेटफॉम्र्स को शामिल कर वी भारतीय दर्शकों की बदलती पसंद के अनुसार बेहतरीन कंटेंट
लेकर आता है।
No comments:
Post a Comment