महज 24 घंटे में दस हजार से अधिक श्रोताओं ने सुना
सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। छिंदवाड़ा सतपुड़ा की सुरम्य वादियों से घिरे होने के साथ-साथ कला की विभिन्न विधाओं से जुड़ी प्रतिभाओं से हरा भरा है। कला के क्षेत्र में प्रतिभाएं समय-समय पर देश प्रदेश में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरवान्वित करती रहीं हैं, इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी संगीत कंपनी टी-सीरीज़ ने छिंदवाड़ा के युवा गायक कुंवर विश्वेश चंदेल की आवाज़ को रिकॉर्ड किया है, जो कि 31 दिसंबर को रिलीज हुई है.
कुंवर विश्वेश चंदेल जिले के वरिष्ठ साहित्यकार स्व. केशरीचंद 'चंदेल' अक्षत के छोटे सुपुत्र हैं, जिनकी आवाज़ टी-सीरीज ने पसंद की एवं उसे रिकॉर्ड कर संगीत प्रेमियों तक लेकर आने का कार्य किया है। उत्तराखंड के सिद्ध तीर्थ कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा की प्रभु दयाल शर्मा द्वारा रचित चालीसा के साथ ही श्री चन्देल की आवाज़ में कुल पांच भजनों की श्रृंखला रिकॉर्ड की गई है, जिनमें भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों की आराधना, खाटू श्यामा जी की आराधना, देवी लक्ष्मी जी का भजन और श्रीकृष्ण जी का भजन शामिल है | गीतों को टी-सीरीज के चैनल पर सुना जा सकता है | भक्तिमय सुरों से सुसज्जित गीतों को संगीत प्रेमियों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। यू टूयूब पर नीम करोली चालीसा सर्च कर आसानी से गीतों को सुना जा सकता है |
इस चालीसा एवं भजनों की श्रृंखला में संगीत मुंबई के सुप्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर संजय राज गौरी नंदन ने दिया है, जो कि अब तक लगभग 6500 से अधिक गीतों को संगीतबद्ध कर चुके हैं। गीतों की रिकॉर्डिंग देश के नामी लता मंगेशकर स्टूडियो में की गई |
श्री चन्देल की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं, वहीं श्री चन्देल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पवनसुत हनुमान जी महाराज, गुरुजन एवं माता पिता को दिया है।
No comments:
Post a Comment