सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शहर की जानी मानी साहित्यिक संस्था वामा साहित्य मंच ने रविवार को होटल अपना एवेन्यू में स्थापना दिवस मनाया.
5 जनवरी 2017 को इस संस्था की स्थापना हुई थी, तब से लेकर अब तक यह कई आयोजन सम्पन्न कर चुकी है. प्रति दो वर्ष में संस्था की नई कार्यकारिणी गठित होती है. साल 2025-26 के लिए मंच की अध्यक्ष साहित्यकार ज्योति जैन होंगी और सचिव स्मृति आदित्य रहेंगी. आयोजन में सभी ने एकता व अखंडता की शपथ ली. मुख्य अतिथि ज्योति छाजेड़ (डायरेक्टर, श्री कंवरतारा शैक्षणिक संस्थान, मंडलेश्वर) थीं. कार्यक्रम के दूसरे भाग में 'देश रंगीला' प्रस्तुति हुई, जिसमें सद्स्यों ने विविध भाषा व बोली में लोकगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
दो साल के लिए गठित पूरी कार्यकारिणी इस प्रकार है-
नवगठित पदाधिकारी
संस्थापक अध्यक्ष-पदमा राजेंद्र
अध्यक्ष :ज्योति जैन
सचिव :स्मृति आदित्य
उपाध्यक्ष :,वैजयंती दाते,डॉ.शोभा प्रजापति
सहसचिव :डॉ.अंजना चक्रपाणि मिश्र,डॉ.प्रतिभा जैन
कोषाध्यक्ष :रुपाली पाटनी,उषा गुप्ता
प्रचार-प्रसार प्रभारी: डॉ.रागिनी सिंह, सपना साहू
कार्यकारिणी सदस्य -
डॉ. किसलय पंचोली
संगीता परमार
दिव्या मंडलोई
प्रीति दुबे
रश्मि चौधरी
अवंती श्रीवास्तव
वंदना पुणतांबेकर
अनिता जोशी
कविता अर्गल
वाणी जोशी
प्रतिभा जैन शाह
मार्गदर्शक मंडल :
डॉ.प्रेम कुमारी नाहटा,
शारदा मंडलोई,
अमर खनूजा चड्ढा,
इंदु पाराशर
No comments:
Post a Comment