राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। महानगर के मौहल्ला माधवपुरम में CCS 3/2 के नाम से एक राशन की दुकान संचालित है। यह दुकान मास्टर कालोनी के आवंटित है, आरोप है कि अवैध रूप से इसका संचालन माधवपुरम में किया जा रहा है। इस दुकान को प्रमोद सिंघल व इसका पुत्र अमन सिंघल संचालित करते हैं और ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवाकर हाथो हाथ राशन नहीं देते, बल्कि कई दिन बाद सरकारी कांटे से न तोलकर प्राईवेट कांटे पर तोलकर राशन देते हैं और निर्धारित मात्रा से कम राशन देते हैं, जब जनता इस बात का विरोध करती है तो प्रमोद व इसका पुत्र अमन अभद्र व्यवहार करते हैं और झगड़े पर आमादा रहते हैं।
जब यह प्रकरण भारतीय किसान यूनियन (इण्डिया) के मण्डल अध्यक्ष ओमकार यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी शिकायत आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों से इस सम्बन्ध में बात की तो गुरुवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनील कुमार ने इस प्रकरण की जांच की, गलत स्थान पर
संचालन होने के कारण एजेन्सी संचालकों ने दुकान पर बोर्ड तक नहीं रखा है. दुकानदार का पुत्र अमन अपने आपको भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बताता है और कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार उसके लिए आम बात है। यह दुकान पहले भी विवादों में घिरी रही है। पहले यह दुकान लोकेश के नाम से आवंटित थी, तब भी ठेके पर प्रमोद सिंघल द्वारा दुकान संचालित की जा रही थी। जब यह बात उठी तो यह दुकान निरस्त हुई पर प्रमोद सिंघल ने विभाग और अपनी राजनीतिक पकड़ के कारण यह दुकान अपनी दुकान में अटैच करा ली थी।
जांच में सभी कार्ड धारको ने इसके द्वारा घटतौली व खराब आचरण व अभद्र व्यवहार की बात एकमत होकर की।ओमकार यादव ने कहा कि यदि कोई ठोस व उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा जिला पूर्ति विभाग, मेरठ के विरुद्ध आंदोलन चलाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment