अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। अवैध निर्माण की सूचना पर कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को दिन निकलते ही कैंट बोर्ड का ध्वस्तीकरण स्क्वाड भारी पुलिस बल के साथ भूसा मंडी स्थित दुर्गा मन्दिर धर्मशाला पर कार्रवाई करने पहुंच गया.
कैंट बोर्ड के अमले को देखकर अवैध निर्माणकर्ता में भगदड़ मच गई. कैंट बोर्ड कर्मचारियों ने अवैध निर्माण पर हथोड़ा बजाना शुरू किया तो निर्माण कर्ताओ व उनके सहयोगियों ने इस कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें पिछे धकेल दिया। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मच गया। वहीं एई पीयूष गौतम ने बताया, सलीम शादाब द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कारवाई की गई है तथा निर्माण कर्ताओं को चेतावनी दी गई है कि आगे अवैध निर्माण किया तो विभाग सीलिंग की कार्रवाई करेगा।
No comments:
Post a Comment