राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप के संरक्षण में 'सामाजिक कुरीतियों पर व्याख्यान' का आयोजन किया गया।
भारतीय समाज में प्रचलित कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए समाजशास्त्र विभाग की प्रवक्ता प्रतिमा चौरसिया ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे सती प्रथा, पर्दा प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा घरेलू हिंसा छुआछूत के विषय में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि समाज में फैली कुरीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए मानवतावादी सुधारकों ने अहम भूमिका निभाई है तथा सामाजिक कुरीतियों की जड़ें इतनी गहरी होती हैं कि इन्हें दूर करने के लिए सभी संप्रदायों, धार्मिक संस्थानों, समाजसेवियों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
कार्यक्रम का संयोजन समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया एवं संचालन प्रतिमा चौरसिया द्वारा किया गया. कार्यक्रम में शीबा, कृतिका, प्रियंका, जूही नाज इत्यादि प्रवक्ताएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment