Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 9, 2025

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार की हत्या के मामले में दर्ज कराया विरोध


नित्य संदेश ब्यूरो 
देवबंद। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सक्रिय पत्रकार मुकेश चन्द्राकार कि हत्या के विरोध में देवबंद तहसील इकाई ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा है.

ज्ञापन में बताया गया, अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में सक्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा कथित सड़क धांधली को उजागर करने से आक्रोशित ठेकेदार व उनके सहयोगियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पूरे देश का पत्रकार और आम जन स्तब्ध है और देश भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा को सहारनपुर जनपद की पांच तहसील और 11 ब्लॉक को पर घटना के विरोध में भारी प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

उपजिलाधिकारी देवबंद के माध्यम से आपको प्रेषित इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे निवेदन करते हैं कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हथियारों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार कड़ी पैरवी करते हुए फांसी की सजा दिलवाये. इसके साथ ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से 5 करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध करवाए.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here