आईटीआई में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेला गया फाइनल मैच
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को सीनियर वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। स्टैग यौद्धा और अमृतसर राजपूत वॉरियर्स के बीच फाइनल मैच हुआ, जिसमें स्टैग ग्लोबल ने 20 रन से मैच जीता।
स्टैग ग्लोबल यौद्धा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 239 रन बनाए। इसमें अनिकेत मलिक ने 51, फारिस ने 40, चेतन्य ने 32 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में राजपूत वॉरियर्स की ओर से अर्शदीप व हेमंत ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमृतसर राजपूत वॉरियर्स की टीम 19.5 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें राघव ने 40, साहिल ने 35, अश्वनी ने 40 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में स्टैग ग्लोबल की ओर से कार्तिक, तनिष्क व प्रियांशु राजपूत ने दो-दो विकेट लिए। स्टैग ने 20 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राघव, गेंदबाज हेमंत व मैन ऑफ द सिरीज विशू राज बुलंदशहर से रहे।
मुख्य अतिथि सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीरज कांबोज व विवेक कोहली ने की।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल, कुलदीप सिंह, नवीन सिंह, रजनीश कौशल आदि रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 11 जनवरी से इसी टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग के मैचों का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment