नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के उत्तर प्रदेश कार्य समिति सदस्य काज़ी शादाब ने गुरुवार को डीएम दीपक मीना से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ नायब शहर काज़ी ज़ैनुल राशिदीन, फैसल शेख, इंतेज़ार अंसारी, एडवोकेट फैसल आदि मौजूद रहे। जनपद में नगर निगम के बन्द पड़े स्लाटर हाउस को खुलवाकर शहर में मीट की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कराये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा.
बताया कि मेस्ठ जिले में लाखों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं जो ज्यादातर भैंस / कटरे का मीट खाते हैं। नगर निगम का स्लाटर हाउस शहर में मौजूद है परन्तु स्लाटर हाउस बन्द पड़ा है, जबकि 12 मई 2017 को हाईकोर्ट ने भी मुख्य सचिव उ०प्र० शासन को कमेला शुरू करने का आदेश दिया था जिसमें अनुमति वाले स्लाटर हाउस शुरू किये जाने के आदेश दिये गये थे। निगम का कमेला बन्द होने के कारण से एक प्राइवेट फैक्ट्री में मीट विक्रेता अपना मीट काटकर शहर में मीट की सप्लाई करते हैं। प्राईवेट फैक्ट्री वाले मीटर विक्रेताओं से मनमाने ढंग से पैसे वसूल करते है जिससे मीट विक्रेताओं का उत्पीड़न हो रहा है और शहर की जनता को महंगे रेट पर मीट खरीदना पड़ रहा है, अगर नगर निगम द्वारा स्लाटर हाउस का संचालन शुरू कर दिया जाये तो शहर के मीट विक्रेताओं के साथ-साथ आम जन को भी सुविधा होगी और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।
यहां यह भी अवगत कराना चाहूंगा कि वर्तमान में प्रशासन द्वारा प्राईवेट मीट फैक्ट्री की जांच किये जाने के कारण फैक्ट्री मालिक द्वारा शहर की सप्लाई के लिए काटे जाने वाले मीट का कटान रोक दिया गया है, जिस कारण से मेरठ शहर में लाखें की संख्या में रहने वाले मुसलमानों को मीट नहीं मिल पा रहा है तथा सैंकड़ों दुकानदार मीट ना बेच पाने के कारण बेरोजगार हो गये हैं जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं। अगर स्लाटर हाउस शुरू कराना सम्भव न हो तो जिला प्रशासन द्वारा किसी अन्य स्थान पर मीट का कटान कराकर शहर में मीट की आपूर्ति शुरू करायी जा सकती है।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल प्रभाव से नगर आयुक्त को निर्देशित कर तत्काल स्लाटर हाउस शुरू कराकर मेरठ शहर में मीट की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कराये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment