Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 8, 2025

'सौभाग्यवती भव: कन्या विवाह प्रकल्प' का किया आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ द्वारा 'सौभाग्यवती भव: कन्या विवाह प्रकल्प' के अंतर्गत आयु राधा संग चि. अमन के विवाह समारोह का आयोजन बृहस्पतिवार को भगवान पैलेस आबूलेन के प्रांगण में संपन्न करवाया गया। 

रो. अमितअग्रवाल (विधायक मेरठ कैंट) एवं रो. हरिकांत अहलूवालिया (महापौर, मेरठ) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अध्यक्ष रो० नीरज कुमार, सचिव रो० वृंदा गोयल, कोषाध्यक्ष रो० डॉ. एएम बेंद्रे, संयोजक रो० डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, सह संयोजक रो० अनिल अग्रवाल, निदेशक मंडल व पदाधिकारी, क्लब के पूर्व अध्यक्षों व सदस्यों ने स्पाउस संग बड़ी संख्या में आयोजन में सहभागिता की एवं वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

अध्यक्ष रो. नीरज कुमार ने सभी सदस्यों द्वारा तन, मन, धन से सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर गर्व की अनुभूति करते हुए आभार प्रकट किया। संस्था के इस सामाजिक कार्य को चहुंओर से सराहना मिली।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here