Breaking

Your Ads Here

Monday, January 6, 2025

शोभित विश्वविद्यालय में ‘साइबर फोरेंसिक्स इन डिजिटल एरा’ पर ऑनलाइन एक्सपर्ट टॉक का सफल आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग ने सोमवार को ‘साइबर फोरेंसिक्स इन डिजिटल एरा’ विषय पर एक अत्यंत प्रभावशाली ऑनलाइन एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को डिजिटल युग में साइबर फोरेंसिक्स के महत्व, इसकी अवधारणाओं और नवीनतम तकनीकों से परिचित कराना और करियर के संभावित अवसरों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता तान्या गुप्ता (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, रिस्क एंड फाइनेंस टेक्नोलॉजी, बार्कलेज) ने साइबर फोरेंसिक्स के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार साइबर फोरेंसिक्स, साइबर अपराधों की जांच और डिजिटल साक्ष्यों के विश्लेषण में सहायक है। उन्होंने करियर के अवसरों पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को यह भी बताया कि साइबर फोरेंसिक्स में साइबर फोरेंसिक एनालिस्ट, डिजिटल एविडेंस स्पेशलिस्ट, इंसीडेंट रेस्पोंडर, फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेटर जैसे प्रमुख पदों पर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न उद्योग, सरकारी एजेंसियां और वित्तीय संस्थान साइबर फोरेंसिक्स विशेषज्ञों की मांग कर रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं और भी उज्ज्वल हो गई हैं।  

सत्र की एक विशेषता यह रही कि इसमें विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के साथ-साथ नाइजीरिया से आए लगभग 24 अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सत्र में भाग लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और साइबर फोरेंसिक्स के क्षेत्र में गहरी रुचि दिखाई। उनकी सक्रिय सहभागिता ने इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली और बहुआयामी बना दिया।  

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) वी. के. त्यागी ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीन (फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी) प्रोफेसर (डॉ.) वाई. विमला ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और इस प्रकार की तकनीकी चर्चाओं को आधुनिक शिक्षा का अभिन्न अंग बताया।  

कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रोफेसर (डॉ.) निधि त्यागी (निदेशक, स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग) ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों और अवसरों से अवगत कराया। कार्यक्रम के समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर अविनव पाठक ने साइबर फोरेंसिक्स में उपयोग होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकों की जानकारी साझा की, जिससे छात्र अपने साइबर सुरक्षा प्रोजेक्ट्स को और प्रभावी ढंग से विकसित कर सकें।  

कार्यक्रम में एम.एससी. साइबर फोरेंसिक्स के छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई और अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों से चर्चा को और भी ज्ञानवर्धक बना दिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया गया। यह आयोजन न केवल छात्रों को साइबर फोरेंसिक्स के क्षेत्र में नवीन दृष्टिकोण प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि उनके ज्ञान और कौशल को समृद्ध करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक, प्रो. राजेश पांडेय, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. विजय माहेश्वरी, डॉ. ममता बंसल, डॉ. सुरभि सरोहा, निम्रा, शिखा, रूचि और हर्षित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here