नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सेंट जोजफ इन्टर कालेज में पुरातन छात्र सम्मेलन आहूत करने हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 जनवरी 2025 को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन अपराहन 01:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक विद्यालय प्रांगण में किया जायेगा।
बैठक में विद्यालय के प्रबन्धक फादर जौन चिम्मन, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, उपप्रधानाचार्य जौन इरविन, अनिल राव, जौन पौल तथा विद्यालय के पुरातन छात्र डा. पीयूष गुप्ता, सीए रूपक कपूर, विजय कपूर, अरूण कुमार बंसल, अल्ताफ, मौहम्मद शाहरूख डेनियल मसीह आदि उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2020 तक के छात्र इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। इसके लिये विद्यालय समय में कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment