नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सोमवार को ब्रॉडवे मीडिया लिंक, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निर्देशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल संयुक्त रूप से सांसद (मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र) अरुण गोविल से मिले, मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं अपने संस्थाओं के द्वारा की जा रहे कार्यों के बारे में सारी जानकारी दी.
आयुष गोयल ने बताया कि संस्थान मुख्य रूप से वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं दिव्यांग जनों की सेवा हेतु कार्य करता है, वही यह भी मांग की गई कि राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी की जाए, ऐसे दिव्यांगजनों को ₹10000 प्रति माह पेंशन दी जाए और सामान्य दिव्यांगजनों को ₹3000 पेशन दी जाए, ताकि सभी दिव्यांगजन स्वालंबी बन सके. इस अवसर पर पीयूष गोयल, अमित गुप्ता, मयंक अग्रवाल, संजीव गुप्ता आदि रहे।
No comments:
Post a Comment