नित्य संदेश ब्यूरो
देहरादून। आरूषी सुन्द्रियाल
झंडा वार्ड में वोट देने पहुंची, जहां उनके क्षेत्र वासियों ने एकत्रित हो उनसे वोटर
लिस्ट में नाम न होने की शिकायत की। क्षेत्र वासियों ने बताया कि लगातार हर बार
वोट डालने वाले लोगों के भी वोट काटे गए हैं। 64, मोती बाजार की रहने वाली किरण ने बताया कि उनके परिवार के 22 लोगों के वोट वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं, जिस कारण से उनका पूरा परिवार वोट
नहीं दे पा रहा है, वहीं अन्य साथियों ने
आरोप लगाया कि हमारे प्रत्याशी से खतरा महसूस होने की वजह से वोट काटे गए हैं।
मनु गंज के ऋषभ चावला का भी परिवार
सहित वोटर लिस्ट से नाम कट गया है, जिस कारण से ऋषभ को बिना वोट दिए
ही वापस लौटना पड़ा। ऋषभ ने बताया कि आधार कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि समस्त दस्तावेज उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें वोट नहीं
डालने दिया गया। ऋषभ का आरोप है कि वह मेयर प्रत्याशी आरूषी सुन्द्रियाल का समर्थन
कर रहे थे और उन्हीं को वोट देने जा रहे थे, ऐसी कारण से साजिश के तहत उनका
वोट काटा गया है। झंडा वार्ड के शाहबाज के परिवार के 7 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है, जबकि उनका पूरा परिवार हर चुनाव में मतदान करता रहा है। मोती बाजार के 57 वर्षीय राजेश कुमार ने बताया कि उनके परिवार से 6 वोट है, परंतु इस बार वोटर लिस्ट में उनके पुत्र के सिवा किसी का भी नाम नहीं आया है।
वही राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके भी परिवार के आठ के आठ लोगों के वोट कट गए
हैं। इसके बाद आरूषी सुन्द्रियाल ने कहा कि, " इस बार वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी सामने आई है, देहरादून से लाखों की संख्या में हर बार मतदान करने वाले मतदाताओं का नाम वोटर
लिस्ट से काटा गया है, जिससे जनता में आक्रोश
है। मतदान एक लोकतांत्रिक अधिकार है और जिन लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन
हुआ है, उन्होंने अपने पोलिंग बूथ के बाहर इसका विरोध भी प्रकट किया है। इतनी भारी
संख्या में मेरे समर्थकों के वोटर लिस्ट से नाम काटा जाना आश्चर्यजनक है। इस
परिस्थिति में चुनाव परिणाम निष्पेक्ष आना संभव नहीं है, इसलिए मेरा मानना है कि इस चुनाव को अमान्य कर सही तरीके से वोटर लिस्ट
बनवाकर दोबारा मतदान कराए जाने चाहिए।
No comments:
Post a Comment