Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 23, 2025

यदि हर भारतवासी नेताजी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र सेवा के यज्ञ में अपने प्रभावी योगदान की आहुति दे तो ये देश जल्द ही दुनिया का सिरमौर होगा: डा. राजीव त्यागी

 



आजादी के महानायक माँ भारती के वीर सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवसपर वेंकटेश्वरा में बोस दा राष्ट्रनायकविषय पर संगोष्ठी एवं राष्ट्र सेवा शपथसमारोह का हुआ शानदार आयोजन

विश्वास राणा

नित्य संदेश, गजरौला/मेरठराष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में माँ भारती के वीर सपूत एवं आजादी के रणबांकुरे आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवसपर बोस दा राष्ट्रनायकविषय पर संगोष्ठी एवं राष्ट्र सेवा शपथकार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान, प्रबंधन, प्रशासन, अतिथियों एवं वक्ताओं ने उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नेताजी के द्वारा देश की आज़ादी के लिए कि गए संघर्षों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र सेवा की शपथ दिलायी गयी

श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के परेड ग्राउंड में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवसपर आयोजित बोस दा राष्ट्रनायकविषय पर आयोजित संगोष्ठी एवं राष्ट्र सेवा शपथ समारोहकार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवियित्री डा. मधु चतुर्वेदी, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे आदि ने माँ भारती एवं नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कियाअपने सम्बोधन में समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि ने कहा कि नेताजी जैसा दूरद्रष्टा, राष्ट्रभक्त एवं आजादी के लिए सर्वत्र न्यौछावर करने वाले विरले ही होते है, जिन्होंने बिना किसी सहायता के ब्रिटिश हुकूमत को लोहे के चने चबाने के लिए तीन माह के अल्प समय में स्वयं ट्रेनिंग देकर चालीस हजार (40,000) पुरुष एवं महिला लड़ाकों की सेना आजाद हिन्द फौजका गठन कर अंग्रेजों के माथे पर पेशानी में बल डालने का काम किया



वेंकटेश्वरा के प्रतिकुलाधिपति एवं अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डा. राजीव त्यागी ने कहा कि ऐसे महान राष्ट्रभक्त को आज उनकी जयंती पराक्रम दिवस पर यही सच्ची श्रद्धांजली होगी कि हम जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर कार्यक्षेत्र में शानदार कार्य करते हुए राष्ट्र सेवा में अपना शत प्रतिशत योगदान दे, आज उनकी जयंती पर पूरे राष्ट्र के साथ वेंकटेश्वरा परिवार उनको नमन करता हैपराक्रम दिवस पर आयोजित बोस दा राष्ट्रनायक संगोष्ठी एवं राष्ट्र सेवा शपथ समारोह को कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, डीन नर्सिंग डा. एना ब्राउन ने भी सम्बोधित किया

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डे, डा. राजेश सिंह, डा. टीपी सिंह, डा. दिनेश गौतम, डा. आशुतोष गौतम, डा. ज्योति सिंह, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. मंजरी राणा, डा. राजवर्धन सिंह, डा. एस वाल्टर, डा. अनुषा कर्णवाल, प्रतिमा, नीमा, पूजा एरी, डा. स्नेहलता गोस्वामी, सुमंदीप कौर, स्मिता, हरप्रीत, हिमानी चौहान, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का शानदार संचालन नर्सिंग विभाग के डा. मनीष शर्मा ने किया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here