नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम तथा सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल द्वारा गणतंत्र मार्च निकाला गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। गणतंत्र मार्च का नेतृत्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार तथा ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने किया ।
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने गणतंत्र मार्च को झंडी दिखाकर रामसहाय इंटर कॉलेज से रवाना किया। विद्यालयों के बैंड की धुन तथा एनसीसी के कैडेट की कदम ताल के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अन्य विद्यार्थी सोहराब गेट बस अड्डा, पंचशील कॉलोनी, लोकप्रिय अस्पताल, पूरी पेट्रोल पंप से होता हुए बीएसएनएल कार्यालय तेजगढ़ी पर पहुंचे। जहां गणतंत्र मार्च में शामिल होने वाले सभी विद्यालयों, उनके अध्यापकों और विद्यार्थियों तथा सफाई मित्रों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस एक तरफ जहां देश के शहीदों को याद करने का दिन है, तो दूसरी तरफ यह संकल्प लेने का भी दिन है कि हम सब मेहनत करके देश को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे।
नगर आयुक्त सौरव गंगवार ने कहा कि 1947 से पहले युवाओं के सामने देश को आजाद कराने की चुनौती थी, और अब देश को समृद्ध और शक्तिशाली बढ़ाने की बनाने की चुनौती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सभी विद्यार्थी पूरी मेहनत से पढ़ाई करें और अपने आप को मजबूत बनाएं, तभी देश शक्तिशाली होगा।
ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि सभी को स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। तभी हम देश की भावी पीढ़ी को एक सबल और समृद्ध दे पाएंगे और भारत को विकसित राष्ट्र बना पाएंगे।
गणतंत्र मार्च में गार्गी गर्ल्स स्कूल, आर के इंटरनेशनल स्कूल, सी जे डी ए वी पब्लिक स्कूल, एमडी फार्मोकोलॉजी, दधीचि पब्लिक स्कूल, आईआईएमटी अकैडमी, इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज, रामसहाय इंटर कॉलेज, एन ए एस इंटर कॉलेज, बाले राम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र साकेत तथा एमपी स्वामी इंटर कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहे।
गणतंत्र मार्च में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरपाल सिंह, पार्षद डॉ अनुराधा, पार्षद अजय, पार्षद पूनम गुप्ता, प्रधानाचार्य सुखनंदन त्यागी, प्रत्यक्ष गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, बी के शर्मा, विनय गोयल, प्रदीप शर्मा पवन शर्मा, एसबीएम मुकेश पांडे, अंकुर गौतम, नमन जैन तथा ईशु रानी आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment