नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उर्दू विभाग (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय) एवं "आओ पढ़े" सोसायटी हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित बृहस्पति भवन में "गीतों भरी शाम" जीना इसका नाम है का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मृदुल कुमार गुप्ता (प्रति कुलपति सीसीएसयू, मेरठ) रहे l दीप प्रज्वलन शिक्षिका डॉ.रेखा अवस्थी सहित सभी अतिथियों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि विजय भोला( प्रसिद्ध समाजसेवी, मेरठ) रहे।
गुजरात से पधारे 80 वर्षीय शशांक भट्ट ने गायक के.एल. सहगल से लेकर अब तक के अनेकों गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध नागरिकों के सम्मान में एक नया जोश पैदा करना था। श्री भट्ट संपूर्ण देश में इस प्रकार के अनेकों प्रोग्राम करते रहे हैं। उनका जीवन इसी कार्य के लिए समर्पित है। उनके द्वारा गाए गीतों में शोला जो भड़के तथा जाग दर्द ए इश्क जाग की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। उनका साथ देने के लिए इंदौर से आई अल्पना आर्य उद्घोषक एवं कनिष्का चारू के गीतों की भी सराहना की गईl स्थानीय गायिका आरती अरु ने भी अपने गीतों से समा बांधाl
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मुकेश तिवारी ने एक ग़ज़ल चुपके चुपके रात दिन को एक नए अंदाज़ से प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। प्रो. असलम जमशेदपुरी (उर्दू विभागाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ) ने कहा कि इस प्रकार के स्तरीय कार्यक्रम नगर में होते रहने चाहिए, इनसे वरिष्ठ नागरिकों में जीने का एक नया जज्बा पैदा होता है l विजय भोला ने कहा कि नगर में पहली बार ऐसा कार्यक्रम हो रहा है, इसमें जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं। हापुड़ से पधारे "आओ पढ़ें" सोसाइटी के अध्यक्ष फ़राज़ चौधरी ने अपनी संस्था की ओर से सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ज्ञान दीक्षित , डॉ. आसिफ़, डॉ. अलका वशिष्ठ, डॉ. शादाब अलीम, डॉ. इरशाद तथा पुनीत मिगलानी उपस्थित रहे, शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में छात्र - छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment