शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। बच्चा पार्क स्थित शर्मा स्मारक में रविवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति (ABSS) एवं डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट सेक्यूलर समाज समिति (DS- 4) के तत्वावधान में मण्डलीय संविधान बचाओं सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी इं. हरिमोहन ने की।
मुख्य वक्ता इं. आरपी सिंह 'अम्बेडकर' ने कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। जिसे इस 26 जनवरी को 75 वर्ष पूरे हो जायेंगे। 75 वर्षों की 'संविधान यात्रा' की सच्चे अर्थो में समीक्षा होनी ही चाहिए। यह समीक्षासंसद भवन के अलावा देश के जिम्मेदार नागरिकों को भी करनी चाहिए। संविधान बचाने के लिए मेरठ के अलावा आजमगढ, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, देवीपाटन व सहारनपुर में सम्मेलन क्या जा चुका है।
सम्मेलन के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकारों से मांग है कि राष्ट्र के समुन्नत विकास के लिए संविधान को अक्षरशः लागू किया जाए। संविधान हटाने या बदलने की बात करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। संगठन तथा समतावादी समस्त विचारकों की ओर से सरकार के समक्ष भारतीय संविधान को अक्षरशः लागू करके, जातीय जनगणना कराकर जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों को समानुपातिक प्रतिनिधित्व दिए जाने, सुप्रीम कोर्ट सहित समस्त संस्थानों / विभागों में वंचित वर्गों की समानुपातिक भागेदारी सुनिश्चित करने, शिक्षा, चिकित्सा तथा सरकारी महकमों का निजीकरण बन्द करने तथा देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था अर्थात का कानून लागू करने की मांग है।
इस दौरान मुख्य रूप से रा० संयोजक डीएस-4 आरसी गेहरा, अभिराम प्रसाद, एसएन प्रसाद, अशोक सागर, महिला विंग उषा सिंह 'अम्बेडकर', सीमा प्रधान, प्रतिभा, अरूण कुमार, वेद प्रकाश, वीपी सिंह, कैलाश चंदौला, दिनेश सूद अमित दयाल व सुभाष जयजान आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment