Breaking

Your Ads Here

Monday, January 13, 2025

शिक्षा सफलता की चाबी, इससे हम परिवार के साथ साथ देश को भी उन्नति की राह पर ला सकते है: मोहित राव गौतम


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। `बढ़ा कदम शिक्षा की ओर' के माध्यम से बड़ा शिव मंदिर कैथवाडी में 14वी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई, जिसमे लगभग 280 बच्चो ने भाग लिया, जिसमे बढ़ा कदम शिक्षा की ओर से संस्थापक मोहित राव गौतम व आयोजक संजय त्यागी कैथवाडी की पूरी टीम व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.

यह परीक्षा कक्षा 4 से 6, कक्षा 7 से 9 तथा कक्षा 10 से 12 तीन वर्गों में कराई गई, जिसमे कक्षा 4 से 6 में प्रथम स्थान आर्य पुत्र सोहनवीर, दूसरा स्थान इसीता परवा, तीसरा स्थान सुधांशु पुत्र बागेश व कक्षा 7 से 9 में प्रथम स्थान आरव पुत्र सोहनवीर, दूसरा स्थान अमन पुत्र सोहनपाल व तीसरा स्थान रितुराज, नीरज मोरल. कक्षा 10 से 12 प्रथम स्थान मनीषा पुत्री कमलजीत चिन्दौडी, दूसरा स्थान कृश त्यागी पुत्र नीरज त्यागी व तीसरा स्थान यथार्थ त्यागी पुत्र अजय त्यागी रहे, कार्यक्रम में उपस्थित मोहित राव गौतम, सचिन आलमगीरपुर, पुष्पेंद्र मास्टर, मोहित मास्टर, सुनील पांचाल, मुनीश त्यागी, राजकुमार शर्मा, अभिमन्यु त्यागी, सेवादास, नथू सिंह, नीरज त्यागी, मोहित कुमार, मूलचंद त्यागी, केशव दिल्ली, शिवकुमार, चेतन सिंह, अशोक कुमार, सुमित कुमार, अंकित दिल्ली, डाॅ मोहित, निकित, शेखर, देवेश, गौरव, रविन्द्र, रजनीश, विनीत, मनोज, प्रवीण, राजेश, रमन, विशाल, रोहित, शेखर, मनोज, विकास, अंकित, ऊधम सोहनवीर, प्रदीप, सोनू, मनोज, प्रियांशी, तनु, आशा, अभिषेक, अनुज, नवनीत, सूरज, अमन, सोनू, सोहनवीर नरेंद्र आदि समस्त ग्रामवासी आलमगीरपुर मौजूद रहे.

संस्था के संस्थापक मोहित राव गौतम ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे है, इसकी सीख हमे अपने महापुरुषों से मिली है, उनके दिये गए अधिकार, त्याग, बलिदान को हमने पढ़ा है, इसलिए हमारी टीम शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है, क्योंकि शिक्षा सफलता की चाबी है और इससे हम परिवार के साथ साथ देश को भी उन्नति की राह पर ला सकते है.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here