Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

सुभारती में "वीडियो एडिटिंग" कार्यशाला



मास कॉम के छात्रों के लिए जरूरी है वीडियो एडिटिंग सीखना: आर पी सिंह

अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठः पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ तथा सुभारती मीडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्त्वावधान में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए वीडियो एडिटिंग की 6 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ । जिसमें विभाग के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। 

सुभारती टीवी चैनल में चल रही इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए सुभारती मीडिया के सीईओ आर. पी सिंह ने कहा कि वीडियो एडिटिंग में छात्रों को सामग्री को चुनना और संरचित करना, दृश्यों और ध्वनि को मिलाना, समय और गति को नियंत्रित करना, रंग, प्रकाश और ध्वनि को समायोजित करना और एक प्रभावी कथा बनाने का कार्य सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज तेजी से विकसित होते डिजीटल युग के लिए यह महत्वपूर्ण है और इसमें पारंगता होना आवश्यक है।  

इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफे. (डॉ.) सुभाषचंद्र थलेडी ने कहा कि दृश्य संपादन (वीडियो एडिटिंग) एक कलात्मक और तकनीकी कौशल है जो मास कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक रचनात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम है, बल्कि यह संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाने और दर्शकों को आकर्षित करने का एक शक्तिशाली तरीका भी है। प्रोफे. थलेड़ी ने कहा कि दृश्य संपादन जैसे कौशल को सीखने से संदेश को अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है साथ ही इससे अपने दर्शकों को आकर्षित करने में मदद मिलती है।

इस दौरान कार्यशाला के संयोजक राम प्रकाश तिवारी, कार्यशाला के अनुदेशक और टीवी चैनल के कार्यकारी निर्माता गुंजेश ओझा, मनीष यादव, विक्रांत, डॉ. प्रीति सिंह, शैली शर्मा, शिकेब मजीद सहित विभाग के छात्र अमिताभ आनंद, कुंदन कुमार, नीलोत्पल त्यागी, मनीषा कुमारी, वर्षा राज, अंजली, आस्था श्रीवास्तव, भूमि आर्या, अनुष्का सोलंकी, हर्षित, दिव्यांशु आदित्य, प्रज्ज्वल पांडेय, सुमैया इम्तियाज़, वंश चौधरी, नितेश तिवारी, मोनू कुमार, अभिषेक पावरिया और आलोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here