कुंभ मेले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर का भी मिला चार्ज
नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा का डीआईजी के पद पर प्रमोशन हो गया है। फिलहाल उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रयागराज कुम्भ मेले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी बनाया गया है।
तेजतर्रार और काबिल अधिकारी आईपीएस अजय पाल शर्मा को महाकुंभ 2025 के नोडल पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। प्रयागराज में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात अजय पाल शर्मा को महाकुंभ के एसएसपी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी सीधे रिपोर्ट करेंगे। उत्तर प्रदेश कैडर के इस अनुभवी अधिकारी को उनकी दक्षता और कार्यकुशलता के लिए जाना जाता है। बुधवार को उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज के साथ मेले की तैयारियों का जायजा भी लिया। विभागीय कार्यवाही समाप्त होने के बाद राज्यपाल की स्वीकृति मिलने पर आईपीएस अजय पाल शर्मा का प्रमोशन हुआ है। इससे पहले अजय पाल शर्मा एसपी सिटी गाजियाबाद रहे हैं। जौनपुर में भी वह एसपी रह चुके हैं। 2011 बैच के आईपीएस अजय पाल शर्मा की आक्रामक शैली और सख्त कदमों ने अपराधियों के बीच एक डर का माहौल उत्पन्न किया है। उनके नेतृत्व में पुलिस ने न केवल अपराधियों का सफाया किया बल्कि अपराध पर भी प्रभावी ढंग से नियंत्रण रखा। उन्होंने अब तक लगभग 300 एनकाउंटर किये हैं। उनकी कार्यशैली ने उन्हें यूपी पुलिस में एक विशेष पहचान दिलाई है और उनकी काबिलियत ने उन्हें एक सफल और प्रभावशाली अधिकारी बना दिया और लोग उन्हें सिंघम के नाम से जानने लगे।
No comments:
Post a Comment