Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 4, 2025

धूमधाम से निकली ठाकुर जी की बारात, संपन्न हुआ राधा रानी के साथ विवाह


अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। श्री राधा गोविंद व्यहुला महा महोत्सव सेहरा बांध दूल्हा बने ठाकुर जी की बारात को शहनाई व गाजे बाजे के साथ निकाली गई, दूल्हा बने ठाकुर जी ने सबका मन मोह लिया, उन्हें लेकर विशेष रूप से वृंदावन से आए भजन गायक चित्र विचित्र बिहारी दास महाराज विराजमान हुए. 

ठाकुर जी की बारात अन्नपूर्णा मंदिर से आरंभ हुई और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होती हुई वेस्ट एंड रोड स्थित ग्रैंड औरा पर पहुंची, जहां वैवाहिक रूप और रस्मों के साथ ठाकुर जी का श्री राधा रानी के साथ विवाह संपन्न कराया गया. वही श्री सुशांत वशिष्ठ एवं राहुल मेहता द्वारा मधुर भजनो ने भक्तों के मन को मोह लिया था. उनके भजनों पर भक्तगण नाचते व झूमते भी नजर आए। इस कार्यक्रम का आयोजन मेरठ में प्रथम बार श्री राधा गोविंद शयन आरती पारिकर द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य सेवाकर अतुल गर्ग, दीपक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, नितिन गुप्ता, अभिषेक मित्तल, हिमांशु, वेद प्रकाश, राजू, निशांत, अमन अग्रवाल आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here