Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शपथ समारोह का आयोजन


राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में, 1 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. किरन प्रदीप के संरक्षण में छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। 

सर्वप्रथम रोड सेफ्टी क्लब की समन्वयक डॉ पूजा राय ने कहा कि जैसे-जैसे हमारे शहरों में ट्रैफिक बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। छात्राओं के लिए, यह और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे भविष्य के नागरिक हैं और उन्हें आज से ही सड़क सुरक्षा के महत्व को समझना चाहिए। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर किरण प्रदीप ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि जब भी हम सड़क पर हों, हमें हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। यदि आप बाइक या स्कूटर चलाते हैं, तो हेलमेट पहनना अनिवार्य है। यह न केवल कानूनी रूप से आवश्यक है, बल्कि यह आपकी सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।

उपरोक्त गतिविधि में रोड सेफ्टी क्लब की सदस्य गरिमा,  अंजू, कल्पना नारायण, दीपा, अदिति, जूही एवं आंचल गुप्ता इत्यादि प्रवक्ताओं का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में कनिष्का, आकांक्षा, लेखिता तथा महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here