Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

वकालत की तयारी कर रहे छात्र पर हमला

 

राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। अकिंत शर्मा ने ऋषि नगर थाना टीपी नगर क्षेत्र के अन्तर्गत एक प्लाट लिया था, अपनी भाभी के नाम पर, और उस प्लाट पर एम डी ए द्वारा मानचित्र पास कराकर मकान निर्माण कार्य शुरू किया, पीड़ित के बराबर मे एक प्लाट हे जिसमे 2 फुट जगह को लेकर झगड़ा हे, 

पीड़ित का कहना हे कि हमने उसकी किसी भी तरह की जमीन अधिग्रहण नही की हे चाहे वह दो फुट जगह ही क्यो ना हो, जबकि उसका झगड़ा किसी और जमीन को लेकर है।
अंकित ने बताया है कि मै अपनी जमीन पर बुनियाद मजबूत करा रहा था, अगले दिन सुबह जब मे प्लाट पर पहुँचा तो देखा कि तीन महिला बुनियाद की ईंट उखाड कर ली ,मै उन महिला की मोबाइल से विडिओ बनाने लगा,  तब पीछे से आकर दूसरे प्लाट के मालिक ने आकर धार धार हथियार से हमला कर दिया. गनीमत यह रह की छात्र अपनी जान बचाकर बड़ी मुश्किल से निकला।

वकालत की पढाई कर रहे छात्र ने 112 पर पुलिस को सूचना दी और थाना ट्रांसपोर्ट नगर मे शिकायत दर्ज करा चुका है. यहा तक की एसएसपी कार्यालय मे भी शिकायत दर्ज करा चुका है परन्तु थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई है। डरा सहमा छात्र आखिर जाए तो कहाँ जाए अपनी शिकायत लेकर।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here