नरेश कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। शास्त्रीनगर निवासी युवती ने एसएसपी मेरठ से शिकायत करते हुए बताया कि वो अब से करीब नौ माह पूर्व दी सीजर फैमिली शैलून स्थित मंगल पाण्डेय नगर मेरठ पर कार्य करती थी तथा उक्त शैलून की संचालिका निवासी मेरठ थी तथा जहां पर कार्य करने के दौरान देखा गया कि वहां पर आपत्तिजनक महिलाओं व पुरुषों का आना जाना लगा रहता था जिस कारण उसने वहां कि गतिविधियों का विरोध किया और वहां से कार्य छोडने की बात की तो इस पर संचालिका ने उसे धमकी दी कि मेरी पुलिस व अन्य जगह अच्छी जान पहचान है यदि तूने यहां से नौकरी छोडी या यहां चल रहे अवैध कार्यों की शिकायत की तो मैं तुझे कही कार्य करने नहीं दूंगी और उल्टा किसी महिला से मिलकर तुझे गम्भीर आरोपों में झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी।
इस बात पर अब से करीब नौ माह पूर्व शैलून से कार्य छोड दिया गया और जिसके बाद उसने कई जगह ब्यूटी पार्लर पर कार्य किया परन्तु उस संचालिका द्वारा वहां पर उसके बारे में उल्टी सीधे बाते कहकर कार्य से हटवा देती है और अब पिछले करीब दो माह से उसके फोटो एडिट कर वायरल कर रही है। अब उक्त संचालिका जेल चुंगी चौकी प्रभारी स्नेह प्रकाश आजाद से मिल गई है जिसके बाद चौकी प्रभारी उसे व उसके भाइयों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि अब से दस दिन पूर्व इस चौकी इंचार्ज ने उसे बुलाया और कई तरह की यातनाएं देकर उसपर दबाव बनाया और धमकियां दी कि अगर तूने स्पा संचालिका की बात नहीं मानी तो अंजाम बहुत बुरा होगा। पीड़िता ने एसएसपी से स्पा संचालिका व चौकी इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment